भोपाल। मध्य प्रदेश कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं होने से इस बार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा। आज शाम 4:00 बजे दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। दसवीं के परिणाम जारी करने से पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिशा निर्देश पहले जारी किए थे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार शाम 4:00 बजे ऑनलाइन के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक थी। बच्चे परीक्षाएं भी नहीं दे पाए थे छात्रों के परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय किए गए हैं। इस परिणाम में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। जहां कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा दिया था। इसको लेकर सरकार ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी। और कहा था कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाए। जो छात्र असंतुष्ट हैं वह ऑफलाइन भी पेपर दे सकेंगे इसके लिए 1 से 25 सितंबर के बीच ऑफलाइन परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
हालांकि इसके लिए छात्रों को 1 से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। वहीं इस के साथ 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परिणाम बनाने की तैयारी जोरों से की जा रही है। इस परीक्षा में 10वीं के अंकसूची के आधार पर छात्रों का रिजल्ट बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक 12वीं की परीक्षा के परिणाम भी जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह तक घोषित किए जा सकते है।