ग्वालियर। शहर के सिकंदर कंपू इलाके में एक मोहल्ले में आज सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में बिजली कंपनी को फोन लगाया गया। जब तक बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचते, तब तक ट्रांसफार्मर की आग और भड़क चुकी थी। जैसे तैसे करके स्थानीय लोगों के तालमेल से बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक सिकंदर कंपू जोन बिजली कार्यालय के पास गड्ढे वाले मोहल्ले में मंगलवार यानी आज सुबह एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग की लपटें स्थानीय लोगों को उठती हुई दिखाई दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इकट्ठा होक अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब आग और भड़कने लगी तो लोगों ने बिजली कंपनी को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
हालांकि ट्रांसफार्मर में आग से कोई नुकसान नही हुआ है। बिजली विभाग की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है, कि इलाके में आसपास नई कालोनियां काटी जा रही है। जिसके कनेक्शन इसी ट्रांसफार्मर से किए गए हैं। जिसके कारण ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से उसमें आग लगी है। फिलहाल ट्रांसफार्मर को बदलने का काम किया जा रहा है।