इंदौर :- कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया की आज इंदौर यात्रा को लेकर राजनीति में सरगर्मी है। सिंधिया की यह यात्रा खासतौर पर अपने कट्टर समर्थक व काबीना मंत्री तुलसी सिलावट को भाजपा के हर घर में मान्यता दिलाने की कोशिश से जोडक़र देखी जा रही है, क्योंकि सिलावट को आने वाले दिनों में उपचुनाव का सामना करना है और भाजपा की टिकट पर जीतना भी है। इसीलिये सिंधिया इंदौर में सभी कद्दावर भाजपा नेताओं के घर जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले आज सुबह उनके समर्थक के विज्ञापन ने भाजपा के पुराने व नये नेताओं के बीच की दरारों को उघाड़ दिया है।
चर्चा में सिंधिया का विज्ञापन
इंदौर की विधानसभा सीट क्रमांक-दो को मजबूत गढ़ माना जाता है, यहां कांग्रेस को कायम रखने के लिये भाजपा नेताओं से लोहा लेते रहे मोहन सेंगर चूंकि अब सिंधिया के साथ भाजपा में हैं। इसलिये उनके द्वारा सिंधिया की यात्रा को लेकर दिया गया विज्ञापन चर्चा में हैं। इसमें भाजपा के लगभग सभी दिग्गज नेताओं के फोटो है लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला नहीं नजर आ रहे। जबकि सिंधिया खुद विजयवर्गीय व मेंदोला के घर जाने वाले हैं। इस विज्ञापन में भवंरसिंह शेखावत तवज्जो दी गई है जो लगातार विजयवर्गीय पर निशाना साधते रहे हैं।