G-LDSFEPM48Y

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोपाल मंदिर में इस प्रकार हुआ भव्या आयोजन

ग्वालियर। गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण मंदिर में श्रृंगार के लिए बेश्कीमती गहने बैंक से निकालकर सोमवार की दोपहर 11 बजे मंदिर पहुंचेंगे। पुलिस ने सुबह से गोपाल मंदिर की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। गोपाल मंदिर की सुरक्षा के लिए 100 के अधिक जवानों की तैनाती करने के साथ निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। बड़ी स्क्रीन के जरिए पलक झपकाएं बगैर गहनों का निगरानी की जाएगी। एसपी अमित सांघी व एएसपी हितिका वासल ने रविवार की रात को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सोमवार की सुबह फिर हितिका वासल गोपाल मंदिर के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए पहुंची।

दो डीएसपी, 100 जवान तैनात-

फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर पर राधा-कृष्ण जन्माष्टमी पर बेश्कीमती गहने धारण कर भक्तों को दर्शन देंगें। गोपाल मंदिर पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा दो ,सीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ 100 से अधिक जवानों की तैनाती गोपाल मंदिर पर की गई है। गोपाल मंदिर पर दो सिफ्टों में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है।

प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल तैनात

इसके अलावा अचलेश्वर मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, जिला कोर्ट के पास स्थित गिर्राज मंदिर, राममंदिर, मुरार स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, सदर बाजार स्थित गिर्राज मंदिर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख मंदिर पर थानों के बल के साथ ट्रैफिक का बल भी तैनात किया जाएगा। पुलिस के

एएसपी (आइपीएस) हितिका वासल ने बताया कि दोपहर 11 बजे के लगभग बेश्कीमती गहने नगर निगम के अधिकारी लेकर गोपाल मंदिर पहुंचेंगें। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हो जाएगी। मंदिर के गर्भगृह से लेकर चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पार्किंग ीकी व्यवस्था भी निर्धारित की गई है। सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि गोपाल मंदिर पर दो सिफ्टों में बल लगाया जाएगा। तीनों मार्गों से लोग पैदल मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकेंगें। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन कराए जाएंगें।

आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा-

जन्माष्टमी पर प्रमुख मंदिरों के पास ट्रैफिक डायवर्ट करने के व्यवस्था की जाएगी,. लेकिन ट्रैफिक डायवर्ट मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!