भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अगस्त के आखिरी दिन राज्य के 20 IAS अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव एम सेलवेंद्रम को पंजीयन महानिरीक्षक की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई. वहीं पी नरहरी को MSME विभाग का सचिव बनाया गया है.
मंगलवार देर शाम जारी की लिस्ट की घोषणा की
राज्य सरकार ने मंगलवार देश शाम IAS अधिकारियों की पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसके अंतर्गत दो प्रमुख सचिव समेत सचिव व उप सचिव स्तर के 20 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए. इनमें सबसे अहम बदलाव CM शिवराज के सचिव की जिम्मेदारी को लेकर हुआ, जिन्हें पंजीयन महानिरीक्षक की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
इन अधिकारियों को भी सौंपी अहम जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार प्रमुख सचिव राठौर वित्त से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गुलशन बामरा को वित्त विभाग से हटाकर खेल व युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के सचिव आकाश त्रिपाठी से पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया, यह जिम्मेदारी अब विवेक पोरवाल को सौंपी गई. पोरवाल एमएसएमई विभाग में सचिव हैं, बताया जाता है कि पोरवाल ने अध्ययन अवकाश का आवेदन दिया है.
पी नरहरि को MSME का सचिव बनाया गया. वर्तमान में वे एमडी राज्य सहकारी विपणन संघ थे. यह जिम्मेदारी उनके पास अतिरिक्त रहेगी. हाल ही में दिल्ली प्रतिनियुक्ति से लौटे ई रमेश कुमार को सामाजिक न्याय विभाग में आयुक्त बनाया गया है.
यहां लिस्ट में देखें तबादलों की अहम जानकारी-