उज्जैन :- भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर इंदौर पहुंचे थे। जहाँ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह उज्जैन के लिए रवाना हो हुए थे। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वह महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए। इस दौरान दिनभर उनके साथ रहने वाले एक युवा भाजपा नेता की सोमवार देर शाम कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस युवा नेता को कोरोना संक्रमण का संदेह पहले से था, बावजूद इसके वह सिंधिया समेत पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं के साथ घूमता रहा।
इस युवा नेता ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, मोहन यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ सेल्फी भी ली। अब इस बात का डर बना हुआ है कि कहीं कोरोना संक्रमित युवा बीजेपी नेता के सपंर्क में आने वाले लोग भी संक्रमण की चपेट में न आ जाएं। उज्जैन जिला प्रशासन ने युवा नेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मक्सी रोड स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में रखा है। देसाई नगर स्थित उसका घर सील कर दिया गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन से भी मिल लिए… जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उनके साथ साथ रहे। ताई ने सिंधिया और सिलावट से मजाकिया लहजे में पूछा था, ”आपलोग ठीक तो हो गए हैं न, मुझे डर लगता है.” सिलावट बोले, ”हां बिल्कुल… 21 दिन हो गए।” आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसीराम सिलावट दोनों कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं।