G-LDSFEPM48Y

बुधनी में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के लिए पहुँचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

बुधनी, सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कोविड काल में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इसके बाद भी हमने कई अपनों को खोया है। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि निश्चिंत न हों, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें। मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि बुधनी ब्लॉक में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है। यह जिंदगी का डोज है। इसलिए दूसरा डोज भी समय पर लगवाना। सीएम ने कहा तीसरी लहर से निपटने हम हर इंतजाम कर रहे हैं, कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ऑक्सीजन प्लांट पूरे प्रदेश में लगा रहे हैं। आक्सीजन बेड्स, बच्चों के बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं।

लेकिन भगवान से प्रार्थना है कि इनकी जरूरत किसी को न पड़े। जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं। बुधनी ब्लाक में 800 स्व-सहायता समूह बनाए गए हैं। 80 समूहों को 1 करोड़ 60 लाख रुपया बैंकों से मिल गया है।
धीरे-धीरे सभी समूहों को पैसा दिलाया जाएगा। हम मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ कर रहे हैं। जैसी पढ़ाई बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में की जाती है। वैसी ही पढ़ाई इन स्कूलों में की जाएगी। बुधनी के पास एक फूड प्रोसेसिंग का कारखाना स्वीकृत हो रहा है। किसानों के उत्पाद की प्रोसेसिंग यहीं होने से रोज़गार भी मिलेगा और गरीबों की तकलीफ भी दूर होगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!