भोपाल। चिकित्सा को धन उगाही का केंद्र बनाने वाले नर्सिंग सेंटर्स के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त हो गई है. बता दें कि सीएम शिवराज ने अधिकारियों को मानव सेवा छोड़कर धन उगाही करने वाले नर्सिंग सेंटर्स और उनके संचालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं.
एफआईआर करने के निर्देश
सीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में मरीजों से मनमाने ढंग से पैसा वसूलने की शिकायतें आईं थी. इसके बाद कुछ अस्पतालों पर कार्रवाई भी हुई. सीएम ने अब ऐसे नर्सिंग सेंटर्स और अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग सेंटर्स और अस्पतालों द्वारा मनमाने पैसे वसूलने की 692 शिकायतें मिली थीं. इनकी जांच के बाद 392 सेंटर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने नियम विरुद्ध खुले अस्पतालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए राजधानी भोपाल में 10 निजी अस्पतालों और पूरे प्रदेश में 60 निजी अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त किए गए.