18.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

मंत्रियों के जिला बंटवारे पर फंसा पेंच, शिवराज सरकार के हर काम में इसलिए हो रही हैं देरी 

Must read

भोपाल :- मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद मुश्किलों का दौर खत्म नहीं हो पा रहा है। पहले शिवराज मंत्रिमंडल का गठन, फिर विस्तार, मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद अब मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिए जाने को लेकर नया संकट खड़ा हो गया है। डेढ़ महीने बाद भी मंत्रियों को जिलों का प्रभार नहीं बंट पाया है। बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी ये समस्या सिंधिया खेमे के कारण ही है। 

 

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार दो जुलाई को हुआ था, लेकिन डेढ़ महीने बीतने के बाद अब तक मंत्रियों के बीच जिलों का प्रभार नहीं बंट पाया है। इसके पीछे बड़ी वजह मंत्रियों के बीच बड़े जिलों की कमान को लेकर मची खींचतान माना जा रहा है। कांग्रेस ने डेढ़ महीने बाद भी मंत्रियों को जिलों का प्रभार नहीं देने पर सवाल उठाए हैं। 

 

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पहले मंत्रिमंडल विस्तार फिर विभागों के बंटवारे में हुई देरी और अब मंत्रियों को अब तक जिलों का प्रभार नहीं सौंपा गया है। शिवराज सरकार में हर फैसला देर से हो रहा है इससे जनता परेशान है।

 

सरकार में कोई मुश्किल नहीं

 

प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर गोपाल भार्गव ने कहा है जिलों के प्रभार को लेकर सरकार में कोई मुश्किल नहीं है। कोरोना संक्रमण में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री हर दिन बैठक कर फैसले ले रहे हैं। जिला स्तर पर होने वाले फैसलों को लेकर फिलहाल कोई मुश्किल नहीं है। हालात सामान्य होने पर मंत्रियों के बीच जिलों का प्रभार पर भी फैसला हो जाएगा। दरअसल, जिलों में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में स्थानीय विकास, निर्माण कार्यों से लेकर त्यौहारों के आयोजन तक पर फैसले होते हैं। ऐसे में मंत्रियों बीच जिलों का प्रभार अब तक न बंट पाने पर सवाल उठने लगे हैं।

 

बड़े जिलों की बढ़ी चाह

 

प्रदेश सरकार के लिए मुश्किल उन जगहों पर है जहां उपचुनाव होना हैं। इनमें सागर, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, गुना, अशोकनगर जिले शामिल हैं। खबर ये है कि खींचतान इस बात पर है कि भारी भरकम और मलाईदार विभागों के बाद अब सिंधिया खेमे की नजर बड़े जिलों में है। साथ ही मुश्किल इस बात को लेकर भी है कि सागर जैसे जिले में जहां पर उपचुनाव होना है, वहां से तीन मंत्री बनाए गए हैं। ऐसे में समस्या ये है कि कहां पर किस को किस जिले का प्रभार दिया जाए। यानि सिंधिया खेमे के कारण अब काम और कदम में अड़चन है।

 

हर काम में मारामारी

 

प्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफे के बाद से सरकार में मंत्रिमंडल गठन, विस्तार और जिलों के बंटवारे तक हर काम में लंबा समय बीत रहा है। यदि नजर डालें तो शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके 29 दिन बाद 21 अप्रैल को वो अपना कैबिनेट बना पाए। उसमें भी सिर्फ पांच मंत्री ही कैबिनेट में शामिल किए गए थे। फिर लंबा इंतजार शुरू हुआ और दो जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो पाया जिसमें 28 मंत्रियों को शामिल किया गया। मंत्रिमंडल विस्तार के 10 दिन बाद 12 जुलाई को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो पाया और अब मंत्रिमंडल विस्तार के डेढ़ महीने बीतने के बाद भी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिले नहीं सौंपे गए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!