ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जिले में एक नई पहल की है। पुलिस की ओर से ऑपरेशन विश्वास की शुरुआत की गई है। पुलिस की इस नई पहल के तहत पूरे जिले में ऐसी नाबालिग पीड़ित बच्चियों व उनके परिवारों तक राजपत्रित पुलिस अधिकारी पहुंचेंगे, जिनके साथ उनके रिश्तेदार या अन्य लोगों के द्वारा दुर्व्यवहार या गलत काम किया गया था। ऐसे पीड़ित बच्चियों के बीच पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारी उनके मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करने की पहल करेंगे और उन्हें विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत रविवार से एसपी अमित सांघी ने दुराचार का शिकार हुई एक नाबालिग पीड़ित बच्ची से मिलकर कर दी है और पीड़ित और उनके परिजनों को विश्वास दिलाया है, कि हर पल, हर दम, हर कदम पर पुलिस उनके साथ है।
“ऑपरेशन विश्वास” के तहत पहले दिन जिले में चयनित किये गये 13 पीड़ित पक्षों के घर राजपत्रित पुलिस अधिकारी पहुंचे। इस दौरान एसपी अमित सांघी भी एक पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बच्ची और उनके परिजनों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया। ग्वालियर जिले में शुरू किए गये “ऑपरेशन विश्वास के तहत एएसपी शहर मध्य श्रीमती हितिका वासल, एएसपी शहर पश्चिम राजेश दण्डोतिया तथा एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पीड़ित पक्ष के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की उन्हें विश्वास दिलाया, कि पुलिस सदा उनके साथ है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिये सतत प्रयासरत है। परिजनों से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कहा गया, कि कोई भी व्यक्ति यदि उन्हें धमकाता है या फिर राजीनामा करने के लिये दबाव डालता है ,तो इसकी सूचना वे तुरंत पुलिस को दें। पीड़ितों से मुलाकात करते समय पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने मोबाइल नम्बर भी पीड़ित पक्ष के परिजनों को दिये गये और उनको पूरा विश्वास दिलाया गया, कि आरोपी को सजा मिलने तक पुलिस उनके संपर्क में रहेगी।