ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हमेशा किसी ना किसी काम को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कभी अपनी गाड़ी का चालान कटाने ट्रैफिक थाने पहुंच जाते हैं, तो कभी किसी गरीब ठेले वाले का ठेला चलाने में मदद करने लगते हैं। कई बार तो वह बिजली के खंबे पर चढकर अपने ही विभाग का काम करने लगते हैं और कई बार नाले और नालियों की सफाई करते नजर आते हैं।
वह हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ऐसा ही उनका एक अंदाज रविवार रात देखने को मिला। जब उन्होंने भिंड से एक कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान सड़क पर बच्चों को बैडमिंटन खेलते देखा, तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और उन बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला शुरू कर दिया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को अपने साथ बैडमिंटन खेलता देख युवा और बच्चे भी काफी खुश नजर आए।
दरअसल रविवार रात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भिंड से दौरा कर ग्वालियर पहुंचें थे। इस दौरान रात को जब वह सागर ताल रोड स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी रात्रि में हरिहर नगर में कुछ लोग और बच्चे सड़क पर बैडमिंटन खेलते हुए उन्हें नजर आए। फिर क्या था अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और पैदल ही बैडमिंटन खेल रहे बच्चों के बीच जा पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने उनके साथ बैडमिंटन खेलने की इच्छा जताई। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को अपने सामने खड़ा देख वहां मौजूद युवा और बच्चे काफी उत्साहित थे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था, कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री उनके साथ बैडमिंटन खेलेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने हरिहर कॉलोनी के युवाओं और बच्चों के साथ मिलकर करीब 30 मिनट बैडमिंटन खेला।