दिल्ली। इस महीने गणेश चतुर्थी के 9 दिन कई शुभ और फलदायी योग पडऩे जा रहे हैं। इनमें की गई खरीदारी न केवल लाभदायक और फलदायी रहेगी बल्कि चिरस्थायी भी रहेगी। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त और विशेष योगों के संयोग में वाहनों की खरीदारी, नए घर में प्रवेश, गहने और नई प्रॉपर्टी की खरीद शुभ और लाभ दिलाएगा। 19 सितंबर तक खरीदारी के लिए सर्व सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, त्रिपुष्कर योग, राजयोग जैसे शुभ योग पड़ेंगे। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के साथ ब्रह्म व रवि योग भी रहेगा।
गणेश चतुर्थी के इस तरह रहेंगे शुभ मुहूर्त
10 सितंबर – ब्रह्म व रवि योग के साथ गणेश चतुर्थी का अबूझ मुहूर्त
11 सितंबर – रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग
12 सितंबर – राजयोग
13 सितंबर – सर्वार्थ सिद्धि योग
15 सितंबर – रवि योग
16 सितंबर – रवि योग
17 सितंबर – कुमार योग, राजयोग व सर्वार्थ सिद्धि योग
18 सितंबर – द्विपुष्कर योग
19 सितंबर – रवि योग
वही कारोबारियों का मानना है कि गणेश चतुर्थी से बाजार एक बार फिर से बूम पकड़ेगा, जो कि आने वाली दीपावली तक जारी रहेगा। इसके साथ ही 20 सितंबर से कनागत यानी श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो जाएगी।