नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। SSC ने नोटिस जारी कर GD Constable Exam 2021, CHSL 2021 और दिल्ली पुलिस एवं CAPF में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सामान्य ड्यूटी/जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए नवंबर और दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े : – बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षाओं (SSC Exam 2021) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक राहत की खबर है। कमीशन की ओर से नवंबर और दिसंबर माह में होने वाली परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। कमीशन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 3 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर के बीच किया जाएगा।
- कॉन्स्टेबल जीडी- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी रिक्रूटमेंट 2020 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी- एसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी पदों पर भर्ती के लिए जारी वैकेंसी की परीक्षा भी नवंबर महीने में ही आयोजित होगी। इस वैकेंसी के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 11 नवंबर से 15 नवंबर 2021 तक होगा।
- सब इंस्पेक्टर सीपीओ- एसएससी सब इंस्पेक्टर सीपीओ के सेकंड पेपर का आयोजन नवंबर महीने में किया जाएगा। यह परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित हो सकती है।
- सीएचएसएल- एसएससी की ओर से जारी सीएचएसएल 2019 के स्किल टेस्ट का आयोजन नवंबर महीने में किया जाएगा।सीएचएसएल टेस्ट 3 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े : – Ganesh Chaturthi Muhurat 2021: गणेश चतुर्थी के ख़ास मुहूर्त, देखे ख़रीदारी किस योंग में रहेगी शुभ