ग्वालियर। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे युवा नेता जयवर्धन सिंह एक बार फिर गुरुवार को ग्वालियर-चंबल अंचल दौरे पर आ रहे हैं। ग्वालियर जिले में वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भितरवार का दौरा करेंगे। इससे पहले उन्होंने 25 अगस्त को ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था।
ये भी पढ़े : – Ganesh Chaturthi Muhurat 2021: गणेश चतुर्थी के ख़ास मुहूर्त, देखे ख़रीदारी किस योंग में रहेगी शुभ
लिहाजा एक बार फिर उनके ग्वालियर चंबल दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है, ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने उनके दौरे को लेकर सवाल खड़े करते हुए जयवर्धन सिंह से पूंछते हुए कहा कि जब वे मंत्री थे उनकी सरकार थी, तब उन्होंने ग्वालियर की सुध नहीं ली। लेकिन अब वे क्या करने आ रहे हैं, उन्होंने जयवर्धन सिंह पर जनता को भृमित किये जाने के आरोप लगाया हैं।
ये भी पढ़े : – ऊर्जा मंत्री ने अपने बंगले में लगाई पेटी, उनके विभाग से जुड़ी भ्रष्टाचार से संबंधित कर सकेंगे शिकायत
आपको बतादें कि जयवर्धन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर भितरवार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ती हुई महँगाई, बाढ़ पीड़ितों को मुआबजा आदि समस्याओं के लिये राज्यपाल के नाम भितरवार एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे। इसके बाद वह भितरवार व्हाया ग्वालियर, शिवपुरी, गुना होते हुए राघोगढ़ रवाना होंगे।