G-LDSFEPM48Y

अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई दो युवकों की मौत

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को पेड़ के नीचे खड़े दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान खेमकरण सिंह गौड़ और रूप सिंह के रूप में की गई है। ये दोनों मजदूर थे और ईंट के भट्टे पर काम करते थे।अहिरवार ने बताया कि जब इन पर आकाशीय बिजली गिरी तो उस वक्त ये दोनों ईंट के भट्टे के पास एक साथ एक पेड़ के नीचे खड़े हुए थे।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक ईट भट्टा पर काम कर रहे थे इस दौरान अचानक बारिश होने लगी। वहीं दोनों बारिश से बचने के लिए पास में लगे महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बारिश और तूफान के साथ आकाशीय बिजला गिरने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!