MP के हलाली डैम में बड़ा हादसा,3 युवक की मौत

भोपाल । मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के पास बने हलाली डेम में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भोपाल से घूमने तीन युवाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हलाली डेम स्थित पचमढ़ी मंदिर के पास के कुंड में लगभग 100 फीट ऊपर से गिरने से 3 युवाओं की मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। तीन में से दो मृतकों के शव निकाल लिए गए हैं।

वहीं एक युवक के शव की तलाश की जा रही है। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक राजधानी के अशोकागार्डन क्षेत्र के रहवासी बताए जा रहे हैं। तीनों के नाम अभय शर्मा, मोहित शर्मा और अमित पटेल बताए जा रहे हैं। तीनों रविवार को हलाली डेम घूमने के लिए गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!