नई दिल्ली। भूपेंद्र पटेल आज गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत बीजेपी के तमाम नेता शामिल हुए। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। पार्टी संगठन के साथ चर्चा के बाद उसके अगले 1-2 दिन में मंत्रियों के नामों की घोषणा होगी।
माननीय श्री @Bhupendrapbjp जी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर आत्मीय बधाई!
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में विकास के नये आयाम गढ़े जायेंगे और समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2021
Recent Comments