पन्ना की उथली खदान से मजदूर को मिला 40 लाख का हीरा

पन्ना । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्न गर्भा धरती ने सोमवार को फिर एक गरीब मजदूर को रंक से राजा बना दिया है। पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला निवासी रतनलाल प्रजापति (45) को हीरापुर टपरियन उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी उज्जवल किस्म वाला 8.22 कैरेट वजन का हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। खदान में हीरा मिलने के बाद से रतनलाल के घर में खुशी का माहौल है। रतनलाल अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय आकर वहां विधिवत हीरा जमा कर दिया है।

हीरा धारक रतनलाल प्रजापति ने बताया कि वह पढ़ा लिखा नहीं है। जब से होश संभाला हीरा की खदान लगाता आ रहा है। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया फिर भी उम्मीद में हीरों की तलाश जारी रखी। वर्षों की मेहनत का फल भगवान ने आज छप्पर फाड़कर दिया है। हीरा मिलने के बाद से पूरा परिवार खुश है तथा जान- पहचान वाले बधाई दे रहे हैं। रतनलाल ने बताया कि वह हीरा खदान में काम करने के साथ-साथ सिलाई का भी काम करता है, इसी से परिवार का गुजारा किसी तरह चलता था। लेकिन अब हीरा मिलने से सारी तकलीफें दूर हो जाएंगी।

अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए रतनलाल ने कहा कि वह जल्दी ही पिता बनने वाला है। हमने जो कष्ट झेला है वह मेरी संतान को नहीं झेलना पड़ेगा। उसे पढ़ा लिखाकर काबिल बनाऊंगा ताकि वह समाज में इज्जत और सम्मान से रह सके।हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि रतनलाल को 8.22 कैरेट वजन का मिला हीरा उज्जवल किस्म का है, जो गुणवत्ता और कीमत के लिहाज से अच्छा माना जाता है। 21 सितंबर से पन्ना में उथली खदानों से प्राप्त हुए हीरों की होने वाली नीलामी में इस हीरे को भी रखा जाएगा।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!