टीकमगढ़ । सीएम शिवराज सिंह चाैहान मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर टीकमगढ़ में रहेंगे। पहले वे ओरछा पहुंचेंगे, जहां रामराजा सरकार की पूजा अर्चना कर दरबार में मत्था टेकेंगे। इसके बाद वह ओरछा से मोहनगढ़ आएंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा प्रारंभ होगी, जो मोहनगढ़ क्षेत्र के विभिन्न् गांवों से होती हुई शाम के समय पृथ्वीपुर पहुंचेंगी, जहां फव्वारे चौक पर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
बात दे, कि पृथ्वीपुर के विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन होने से यह सीट खाली हो गई थी, जहां पर उपचुनाव होना है। सीएम का दौरा सोमवार को प्रस्तावित था, लेकिन गुजरात में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के चलते कार्यक्रम निरस्त हो गया था। सीएम एक दिवसीय प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्याें का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे। वे अतिशय क्षेत्र बंधा आएंगे, जहां विराजमान मुनि विमलसागर महाराज के दर्शन कर कर आशीर्वाद लेंगे तथा 170 वे समोसरण विधान में शामिल होंगे।
सीएम शिवराज सिंह चाैहान के आगमन की खबर के साथ ही टीकमगढ़ में तैयारियां तेज हाे गई हैं। विकास कार्याें के भूमिपूजन के लिए मंच एवं विशाल पंडाल बनाया गया है। ओरछा में रामराजा सरकार के मंदिर पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। पुलिस प्रशासन ने जिस मार्ग से सीएम मंदिर तक पहुंचेंगे, उसका पूरा राेडमैप भी तैयार कर लिया है।
भगवान रामराजा के आशीर्वाद से धन्य पवित्र भूमि ओरछा में अचर्रा, वृषभानपुरा, हथेरी, पंचमखेड़ा, सिमरा, जेरा, मड़वा, राजगढ़, वीरसागर, भोपालपुरा, करगुवा में 'जनदर्शन यात्रा' में आप भाई-बहनों से संवाद करूंगा।
अपराह्न 1 बजे से सायं 6 बजे तक चलने वाले इस जनदर्शन में आप भी पधारें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2021