भोपाल। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की चेतवानी दी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 12 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मध्यप्रदेश में उड़ीसा के ऊपर से कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है, साथ ही अतिनिम्न दबाब में परिवर्तन हो गया है। जिसका असर मध्य प्रदेश के ऊपर सोमवार से तीन दिन तक रहने की सम्भावना है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि “जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, सागर, इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। जहां आने वाले 3 दिनों तक बारिश जारी रहेगी, उसके साथ ही अन्य 3 संभागों में से ग्वालियर चंबल में हल्की बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 36 घंटो तक सक्रिय रहने की संभावना है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इधर सोमवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है, जो आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रह सकता है।