Wednesday, April 16, 2025

कल एमपी दौरा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का,सीएम शिवराज होंगे शामिल

भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 16 सितंबर को इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान वो इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये लागत से तैयार हुआ नेशनल हाईवे परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ भी मौजूद रहेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक नितिन गड़करी 16 सितंबर 2021 को दोपहर 3 बजे रतलाम जिले के जावरा पहुंचेंगे। वहां पर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य का जायजा लेने। उसके बाद हेलिकॉप्टर से शाम 5 बजे इंदौर रावना होंगे। इंदौर में शाम 6 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पोहुचेंगे। वो विश्राम इंदौर में ही करेंगे और सितंबर को सुबह 10 बजे वड़ोदरा के लिए रवाना हो जाएंगे।

खास बात ये है कि देश की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का 245 किलोमीटर एरिया राजस्थान के रामगंज मंडी से प्रवेश करता हुआ मध्यप्रदेश में मंदसौर, रतलाम, झाबुआ जिले से होता हुआ अनास नदी के पास गुजरात में प्रवेश करेगा। प्रदेश में 245 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे निर्माण पर 11 हजार 183 करोड़ रुपये का खर्च होगा। एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश के डेवलपमेंट के लिहाज से अहम होगा। प्रदेश के सीमावर्ती जिले झाबुआ, रतलाम, मंदसौर के साथ उज्जैन, इंदौर भी दिल्ली और मुम्बई से सीधे जुड़ जाएंगे

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत माला परियोजना के तहत देश की राजधानी दिल्ली को देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई से जोड़ने वाली सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है। लगभग 1350 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के निर्माण पर भारत सरकार 90 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रही है। इस प्रोजेक्ट को जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग देश के 5 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!