अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह जनदर्शन यात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को वह अलीराजपुर जिले में थे। जहां उनका अलग ही अंदाज दिखने को मिला। अलीराजपुर में उन्होंने चार बुजुर्ग आदिवासियों का सपना साकार किया है। उन्होंने चारों बुजुर्गों को हेलीकॉप्टर में बैठाकर घुमाया है। आदिवासियों ने पहली बार हेलीकॉप्टर का सफर किया था।
इन लोगों ने सीएम के हेलीकॉप्टर में रणबयढ़ा से सेजावाडा तक की यात्रा की है। इससे पहले इन आदिवासियों ने कभी हेलिकॉप्टर की सवारी तक नहीं की थी। इनकी स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इनके पास पहनने के लिए चप्पल तक नहीं थे। हेलीकॉप्टर में सवारी करने वाले दो आदिवासी खाली पैर और हाफ पैंट में थे। हेलीकॉप्टर में बैठने वाले लोगों में दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह थे। सभी अलीराजपुर जिले के ही अलग-अलग गांव के हैं।
हेलीकॉप्टर में सफर के दौरान सभी आदिवासी लोग काफी खुश नजर आए हैं। हवाई यात्रा के दौरान सभी आसमान से विहंगम दृश्य का लुत्फ उठा रहे थे। इस दौरान इनके चेहरे पर जो चमक थी। वह देखने लायक थी। सीएम ने जोबट को कई सौगातें भी दी हैं। वहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। हेलिकॉप्टर की सवारी करने वाले आदिवासी ने कहा कि सरकार ने हम लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। हम लोगों ने कभी सरकार से कुछ मांग नहीं की है। मगर सस्ते अनाज से लेकर सस्ती बिजली तक हमें मिली है। आदिवासियों ने बताया कि हमारे गांव तक सड़क भी है। आज सीएम ने हेलीकॉप्टर में घुमा कर हमारा सपना साकार कर दिया है।