18.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते CMO को किया गिरफ्तार

Must read

मंदसौर। मंदसौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीएमओ शोभाराम परमार किसान से बिल भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था आज जब किसान ने 5 हजार रुपये सीएमओ को दिए तो लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने नोट पकड़ते ही गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े : बुरका पहनकर युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा कॉलेज, प्रबंधन ने देखा तो पहुंचाया कोतवाली

दरअसल किसान के कुआं से जरूरत का पानी लेने के बाद उसका भुगतान होना था। किसान जब सीएमओ से मिला तो उसने बिल भुगतान के बदले रिश्वत मांगी थी। आवेदक कन्हैया लाल धाकड़ पिता पन्ना लाल धाकड़ निवासी ग्राम नगरी तहसील दलोदा जिला मंदसौर ने 15 सितम्बर 21 को लोकायुक्त संगठन उज्जैन में शिकायत की थी।

ये भी पढ़े : अन्य राज्यों की तरह क्या MP में भी बदलेगा CM का चेहरा, उपचुनाव के परफॉर्मेंस से होगा तय

नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने से विज्ञप्ति जारी कर टेंडर बुलाया गया था मेरे द्वारा टेंडर भरा गया जिस पर नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा दिनांक 3 2021 को कन्हैया लाल धाकड़ नाम से कार्य आदेश जारी कर मुझे प्रतिदिन मोटर चालू कर पानी सप्लाई करने का पत्र प्राप्त हुआ था उक्त मेरे द्वारा अपने कुवे से पानी सप्लाई करने के कार्य हेतु नगर परिषद नगर जिला मंदसौर द्वारा 15000 प्रति माह के हिसाब से 4 घंटे पानी ट्यूबेल से देने के लिए भुगतान करने का एग्रीमेंट कराया था मुझे परिषद द्वारा महा फरवरी से जून तक का पेमेंट 15000 प्रति माह के हिसाब से कर दिया था। केवल जुलाई के 15 दिनों का बकाया पेमेंट रुपए 7 हजार 5 सौ भुगतान करने के लिए उसको पेमेंट करने हेतु सीएमओ ने रिश्वत मांगी थी।

 

ये भी पढ़े :  RSS के गणवेश में लगी गणपति की झांकी पर बवाल: कांग्रेस ने जताई आपत्ति, बीजेपी कर रही तारीफ

 
 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!