नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है। यह आरोप सोनू सूद और उनके नजदीकियों से जुड़े 28 अलग-अलग ठिकानों पर हुई आयकर विभाग की छापेमारियों के बाद लगाया गया है। तीन दिनों तक चली इन छापेमारियों के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा यह आरोप लगाया गया है। सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी संस्थाओं से गलत तरीके से ढेर सारे पैसे लिए हैं। ऐसे बोगस लोन और बोगस बिलिंग के कई दस्तावेज उनके ठिकानों से पाए गए हैं। आयकर विभाग ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं।
ये भी पढ़े : पैन कार्ड को आधार से लिंक की बड़ी तारीख, नई डेडलाइन जारी
सीबीडीटी के मुताबिक आयकर विभाग ने सोनू सूद के मुंबई स्थित अलग-अलग ठिकानों और उनसे संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े लखनऊ स्थित औद्योगिक समूह के अलग-अलग ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमारियों में इसका खुलासा हुआ। ये छापेमारियां मुंबई, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुुरुग्राम सहित 28 ठिकानों पर तीन दिनों तक की गई।