भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टेव केसों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। प्रदेश के इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस है। इंदौर में कोरोना के 23 एक्टिव केस है। वहीं बात करें अगर बीते 24 घंटे की तो बीते 24 घंटे में इंदौर से कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। वहीं जबलपुर में 3 और राजधानी भोपाल में कोरोना से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले फिर चिंता का विषय बन रहे हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की घर वापसी भी हुई है।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान,नागपुर की तर्ज पर इंदौर में बनेगा ब्रॉड गेज मेट्रो
राजधानी में बीते 3 दिनों में कोरोना के 7 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में अभी एक्टिव मरीजों का आंकडा 3 बताया जा रहा है। वहीं इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस है। इंदौर में 48 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।प्रदेश में अब कोरोना के 7 लाख 92 हजार 422 मामले सामने आ चुके हैं। । हांलांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
ये भी पढ़े : महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में CBI जांच की सिफारिश, योगी सरकार ने दिए आदेश
जिसे देखते हुए हाल ही में सीएम शिवराज ने आपात बैठक भी बुलाई थी। वहीं इस बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई थी कि प्रदेश में 1 से 8 सितंबर तक 120 कोरोना मामले सामने आए हैं जिसमें 65 लोग ऐसे थे जिन्हें अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। 37 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज जबकि 18 लोगों को वैक्सीन का केवल एक ही डोज लगा है। वहीं सीएम शिवराज ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।