ग्वालियर। मोदी कैबिनेट में सम्मिलित होने के बाद पहली बार गृह नगर के प्रवास पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार सुबह कुलदेवी मांढरे वाली माता के दर्शन करने पहुंचे। माता की पूजा-अर्चना कर मंदिर से बाहर आए सिंधिया ने वहां मौजूद संवाद माध्यमों से चर्चा में कहा–उनकी बुधवार को संपन्न रथ-यात्रा में उन्हें ग्वालियर-मुरैना में जो स्नेह मिला है उससे मैं अभिभूत हूं, कृतज्ञ हूं। जो आशीर्वाद मुझे मिला है उसके लिए में हमेशा ऋणी रहूंगा।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान,नागपुर की तर्ज पर इंदौर में बनेगा ब्रॉड गेज मेट्रो
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि मांढरे वाली माता के मंदिर में पूर्वजों के काल से उनकी पारिवारिक आस्था है। उन्होंने कहा कि मेरी दादी और पिताजी यहां दर्शनार्थी बने रहे हैं और मैं भी यहां सिर झुकाता हूं और हमेशा यहां आशीर्वाद लेने आता रहूंगा। सिंधिया ने कहा–मेरा जीवन जनसेवा, विकास के लिए समर्पित है, मध्यप्रदेश व ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास के लिए मैं काम कर रहा हूँ और हमेशा करता रहूंगा।
ये भी पढ़े : महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में CBI जांच की सिफारिश, योगी सरकार ने दिए आदेश