ग्वालियर। ग्वालियर में बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन ने अंचल व प्रदेश के दिग्गज भाजपाईयों के हौश उड़ा दिये। रोड शो के दौरान जिन – जिन रूटों से महाराज को गुजरना था वहां का नजारा ही उत्साह से लवरेज कर रहा था। और स्वागत को उत्सुक समर्थक नाच गा रहे थे। साथ ही गीत गुनगुना रहा था।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुधवार को नगरागमन पर नजारा ही दिलचस्प रहा। इंदौर से आये रथ पर सवार होकर महाराज ने शहर में रोड शो कर शक्तिप्रदर्शन किया। उनकी अगवानी का दौर मुरैना से ही शुरू हो गया था। मुरैना से लेकर ग्वालियर तक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उनके साथ रहे। हालांकि खबर है कि नरेन्द्र सिंह ने नदीगेट से साथ छोड़ दिया था, क्योंकि सिंधिया को पूजा करने गोरखी आना पड़ा था। इस कारण लगभग एक घंटे रोड शो रूका रहा। पूजा अर्चना के बाद रोड शो शुरू हुआ था। जिस जिस रूट से रोड शो को जाना था वहां का नजारा जश्न मय रहा। दुल्हन की तरह इन रूटों को सजाया गया था।
फूलमालाओं, पुष्प वर्षा, बैंडबाजों की धुनों, आतिशबाजी कर महाराज का समर्थकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। राजनैतिक सूत्रों की माने तो सिंधिया के इस बड़े शक्ति प्रदर्शन को देख रथ पर सवार व रथ से बाहर बडे दिग्गज नेताओं के चेहरों की हवाईयां उड़ी हुई है। ग्वालियर के सिंधिया मय होने से कई नेता अचंभित और हैरान है, क्योंकि इस शक्तिप्रदर्शन के बाद एकाएक कद में इजाफा हुआ है। वहीं इसको देखकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्म होने की संभावना है।