भोपाल । अब तेज स्पीड में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। इसके लिए भोपाल पुलिस ने पूरी कमर कस ली है। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड रडार की टेस्टिंक की शुरू कर दी है। जिसमें राडार के माध्यम से गाड़ी की स्पीड चेक की जा सकेगी।
गुरूवार को भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड रडार की टेस्टिंग शुरू कर दी है।भोपाल में तेज़ वाहन चलाना अब पड़ सकता है महंगा पड़ सकता है। इसके लिए आपको अब संभलकर रहना होगा। लगाए जा रहे इन रडार से 50 मीटर की दूरी से भी वाहन की स्पीड रिकॉर्ड की जा सकेगी। स्पीड राडार से वाहन चालक को कैपचर किया जाएगा। इसके बाद प्रिंटिंग मशीन से प्रिंट निकाल कर चेकिंग स्थान पर ही चालान की कॉपी दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस भोपाल की अलग—अलग सड़को पर स्पीड रडार से स्पीड निर्धारित करेगी।
स्पीड रडार मशीनों को हाइवे और विभिन्न सड़कों पर लगाया जाएगा।इन मशीनों में वाहन की गति के साथ ही गाड़ी का नंबर भी दर्ज हो जाएगा। स्पीड रडार लगा होने के आधा किलोमीटर आगे ही ट्रैफिक पुलिस चेकिंग करेगी, जहां से ओवर स्पीड वाले वाहनों का चालान काटा जाएगा।