ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसमें महिला ने अपने ढाई साल के मासूम बच्चे के साथ साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस समय महिला ने आत्महत्या की, उस समय उसका पति मजदूरी पर घर से बाहर था और उसकी सास मंदिर गई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके बच्चे के शव को फंदे से नीचे उतारा है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में आत्महत्या करने के पीछे कारण ग्रह कलेश सामने आ रहा है ।फिलहाल फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हजीरा क्षेत्र के यादव धर्म कांटा के पास माधवी नगर में रहने वाली प्रीति प्रजापति ने अपने ढाई साल के बच्चे कुणाल प्रजापति के साथ पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। जिस समय प्रीति ने यह कदम उठाया उस समय उसका पति राजकुमार प्रजापति मजदूरी पर घर से बाहर गया हुआ था और उसकी सास मंदिर गई हुई थी। जब मृतका की सास मंदिर से लौटकर घर आई,तब फांसी के फंदे पर अपनी बहू और ढाई साल के मासूम बेटे को लटकता देखा। जिसके बाद पड़ोस के लोगों इकट्ठा होने लगे और घटना की सूचना हजीरा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां- बेटे के शव को नीचे उतारा। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को प्रारंभिक जांच पड़ताल में कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें ग्रह कलेश के चलते आत्महत्या किए जाने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments