इंदौर। मध्य प्रदेश में एक लोकसभा व तीन विधानसभा के लिए उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, जिसके चलते अब नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं। इंदौर बंगाली चौराहा स्थित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में एक व्यक्ति काम करता है। कांग्रेस में सिर्फ कमलनाथ जी काम कर रहे हैं।वहीं भाजपा में संगठन और पार्टी काम करती है। इसलिए इस उपचुनाव में भी चारों सीटों पर सिर्फ भाजपा ही जीतेगी। तुलसी सिलावट का दावा है कि खंडवा संसदीय सीट के साथ-साथ वह तीनों विधानसभा सीट भी आसानी से जीत जाएंगे।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता राजू भदौरिया पर जिलाबदर की कार्रवाई को लेकर इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक विशाल रैली निकाली थी। इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी किया गया था। प्रदर्शन को भी कहीं ना कहीं आने वाले उपचुनाव से जोड़ा जा रहा है।खंडवा लोकसभा अंतर्गत 19 लाख 59 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। खंडवा लोक सभा में चार जिलों की 8 विधानसभा शामिल हैं। प्रशासन ने मतदान के लिए 2367 मतदान केंद्र बनाए हैं।