इंदौर। नगर निगम द्वारा गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध रेस्टोरेंट्स और बाहर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। सुबह नौ बजे निगम के रिमूवल टीम पीपल्यापाला, रीजनल पार्क के पास स्थित वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट पर पहुंची।
जनल पार्क वीआईपी बार तोड़ने पहुंची निगम की टीम। बार संचालकों ने निगम के अफसरों से विवाद किया और तोड़ने से रोका। बार संचालकों का कहना था कि 40 साल से बार अनुमति लेकर ही संचालित हो रहा है। यहां पर कार्रवाई के लिए निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, इंजीनियर अनूप गोयल, रिमूवल टीम दो पोकलेन और एक जेसीबी के साथ पहुंची।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक वीआईपी बार 10000 वर्ग फीट जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है। निगम की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची बाहर के अंदर काफी मात्रा में शराब की बोतलें रखी हुई थी । ऐसे में संचालकों को शराब की बोतलें हटाने का समय दिया गया इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।