भोपाल। प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला लगाता जारी है। गुरूवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल के कई जिलों मे तेज बारिश दर्ज की गई है। गुरूवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक के बारिश हुई वहीं शाम को तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिताक प्रदेश में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने अलगे कुछ घंटों में बालाघाट, सिंगरौली, सीधी, सागर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, दमोह, अशोकनगर, गुना और विदिशा जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अगले 24 घंटे में रीवा,सागर,शहडोल,जबलपुर,भोपाल,होशंगाबाद,उज्जैन और चंबल संभागों के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही जबलपुर,भोपाल,होशंगाबाद,उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 27 सितंबर से कम दबाव का एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है। इसके कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना बनी हुई है। कई जिलों में तेज और हल्की बारिश देखने को मिलती रहेगी।