नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती से एक दिन पहले मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत के दौरान एक बार फिर खुले मन से इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो लोग इंदौर से जुड़े हैं या जो लोग इस कार्यक्रम को देख रहे हैं, वे लोग इंदौर को अच्छी तरह जानते हैं। इंदौर को आज देश के साथ ही विश्व में उसे अपनी सफाई के लिए जानते हैं।
इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है। यहां के लोगों ने यह तमगा समग्र प्रयासों से हासिल किया है। सभी लोग और शहर इंदौर का अनुसरण करते हुए अपने शहर और देश को स्वच्छ बना सकते हैं। इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चार बार नंबर वन रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मध्यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडरों को सबसे ज्यादा लोन दिया गया है। मैं सभी प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि वे भी आगे आएं और इस योजना को बढाए। पीएम मोदी ने कहा भारत हर दिन करीब एक लाख टन वेस्ट, प्रोसेस कर रहा है। 2014 में जब देश ने अभियान शुरू किया था तब देश में हर दिन पैदा होने वाले वेस्ट का 20 प्रतिशत से भी कम प्रोसेस होता था। आज हम करीब 70 प्रतिशत डेली वेस्ट प्रोसेस कर रहे हैं। अब हमें इसे 100 प्रतिशत तक लेकर जाना है।