Friday, April 18, 2025

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने इंडिगो को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत इंडिगो की आगरा-लखनऊ उड़ान को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इंडिगो अपने एटीआर-72 विमान को आगरा-लखनऊ मार्ग पर तैनात करेगी और उड़ान सप्ताह में चार बार संचालित की जाएगी।

उड़ान योजना के तहत चुनिंदा एयरलाइनों को केंद्र राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है ताकि कम सेवा वाले हवाई अड्डों से संचालन को प्रोत्साहित किया जा सके और हवाई किराए को वनीय रखा जा सके। बयान में कहा गया है कि लखनऊ अहमदाबाद और बेंगलुरु के बाद सीधी उड़ानों के जरिए आगरा से जुड़ने वाला तीसरा शहर बन गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!