MP समेत कई राज्यों में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

नई दिल्ली। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे तो डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। ताजा बढ़ोतरी के बाद इंदौर में पेट्रोल 110.40 रुपये और डीजल 99.75 रुपये प्रति लीटर हो गया। नौ दिनों में यह सातवीं बार है जब तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत बढ़ाई है। स्थानीय करों के चलते मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में डीजल के दाम 100 रुपये से ज्यादा हो गए हैं।

 

मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के बिजुरी में सबसे अधिक महंगा पेट्रोल व डीजल बिक रहा है। प्रदेश के अंतिम छोर पर होने से सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ की तुलना में अनूपपुर में दोनों ईंधन के दाम अधिक हैं। बिजुरी में पेट्रोल 113.85 रुपये प्रति लीटर है, वहीं छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में पेट्रोल के दाम 100.91 रुपये बिक रहा है। बिजुरी व मनेंद्रगढ़ की दूरी 12 किमी है। ऐसे में पेट्रोल के दाम 12.94 रुपये बढ़ जाते हैं। मनेंद्रगढ़ में डीजल के 98.33 रुपये तो बिजुरी में डीजल के दाम 102.39 रुपये यानी 4.06 रुपये का अंतर है।

 

नरसिंहपुर – 112.52 – 101.11

 

डिंडौरी – 111.80 – 100.44

 

रीवा – 111.79 – 101.07

 

सीधी – 111.89 – 100.62

 

अनूपपुर – 113.44 – 102.02

 

सिवनी – 111.87 – 100.41

 

कटनी – 111.93 – 100.63

 

उमरिया – 112.81 – 100.81

 

सतना – 112.40 – 101.06

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!