ग्वालियर। शहर में नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उपद्रवी लड़के देर रात को मोती महल स्थित बैजाताल में वोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि जिस समय यह युवक बिना किसी सुरक्षा के वोट में नौकायान का मजा ले रहे हैं। उस समय बैजाताल में वोटिंग प्रतिबंधित रहती है। फिर भी न जाने किस की परमिशन से यह सभी युवक देर रात नौकाओं को चला रहे हैं।
दोपहर 2 से रात 8 बजे तक है वोटिंग का समय…
दरअसल वायरल वीडियो में दो नौकाओं में सवार करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवक मोती महल स्थित बैजाताल में नौकाओं को चलाते हुए नजर आ रहे हैं और यह उपद्रवी युवक काफी देर तक दो नोकाओ में बैठकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए घूम रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब नगर निगम की ओर से बैजाताल के बोट क्लब खुलने का समय दोपहर 2 से रात 8 बजे तक का है, तो फिर उपद्रवी युवकों को देर रात 11 बजे के आसपास वोटिंग करने की इजाजत किसने दी है।
रात ढलते ही नहीं है कोई रोकता…
सबसे बड़ी लापरवाही इस वायरल वीडियो में देखने को मिली उसमें सभी युवक बिना किसी सुरक्षा संसाधन के ही वोटिंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है, तो ना तो उसे रोकने वाला कोई वहां मौजूद है और ना ही उपद्रवी युवकों को रोकने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी नहीं वहां तैनात किया गया है। किसी के नहीं रोकने पर उपद्रवी युवक वोटों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब लाखों रुपए खर्च कर बेलाताल में बोट क्लब चलाया जा रहा है तो उसकी सुरक्षा के लिए नगर निगम ने क्या इंतजाम किए हैं।