उत्तर प्रदेश। के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए बवाल के बाद जहां जबर्दस्त घमासान अब तक मचा है। वहीं आज एक नया वीडियो सामने आया। इस वीडियो में प्रदर्शन करने वाले किसानों पर गाड़ी चढती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक गाडी वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अन्य विपक्षी दलों ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है। साथ ही सरकार पर निशाना साधा है और दावा किया है कि यह वीडियो लखीमपुर का है। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है इसमें लिखा गया है- लखीमपुर खीरी से बेहद विचलित करने वाले दृश्य, हालांकि वीडियो में साफ नहीं दिख रहा है कि गाड़ी कौन चला रहा था। लेकिन गाड़ी वहां खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही है।
वीडियो में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर में सवाल है कि मोदी सरकार इस घटना पर चुप्पी क्यों साधे हुए है। हालांकि इस वीडियो के लखीमपुर से संबंधित होने की पुष्टि नहीं हुई है। उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस हिरासत में 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी है।
वहीं प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि-नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी आदेश और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है मगर अन्नदाता को कुचल देने वाले अब तक गिरफ्तार नहीं हुए क्यों कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 30 घंटे से अधिक हिरासत में रखी गई प्रियंका गांधी के कमरे के ऊपर यूपी पुलिस का ड्रोन कैमरा है।छग के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस ड्रोन को लेकर सवाल उठाए हैं। वहां मौजूद अधिकारी और पुलिस वाले भी कह रहे हैं कि उन्हें ड्रोन के बारे में कोई संज्ञान नहीं।