भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब यूके से आए लोगों से कोरोना का संक्रमण फैलना का खतरा हो गया है। इनकी पहचान कर उन पर निगरानी रखने के निर्देश केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में हफ्ते भर पहले निर्देश मिले हैं। सितंबर में पांच लोग यूके से भोपाल आए हैं, इन्हें खोजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूके में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
इसमें वायरस की नई स्ट्रेन होने की आशंका है इसलिए इनकी पहचान कर निगरानी की जाएगी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों के घर पहुंचेगी। उधर, सोमवार को स्टेशन पर हुई औचक सैंपलिंग में जो 15 लोग पॉजिटिव आए थे, उनकी हालत ठीक है। इनके संपर्क में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी। लक्षण दिखने पर उनकी सभी जांचें कराकर जरूरत पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
मंगलवार को प्रदेश भर में 52,438 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 10 संक्रमित मिले हैं। आम तौर पर आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण दर ज्यादा रहती है, लेकिन मंगलवार को रैपिड किट से जांचे गए 26,815 सैंपल की जांच में आठ पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में हर दिन 70 हजार सैंपल जांचने का लक्ष्य था, लेकिन इससे करीब 18 हजार सैंपल कम जांचे गए।