नई दिल्ली । कोरोना काल में देश को ऑक्सीजन की अभूतपूर्व कमी से जूझना पड़ा था। कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाई थी, लेकिन देश में अब कहीं भी ऐसा नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए विभिन्न राज्यों में बनाए गए 35 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में होगा। यहीं से पीएम मोदी 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष की सहायता के ये संयंत्र बनाए गए हैं। जिन शहरों में ये संयंत्र बनाए गए हैं, उनमें शामिल हैं- गोरखपुर, प्रयागराज, नैनीताल और भोपाल।
इसके साथ ही देश के सभी जिलों में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित हो जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स कोष से राशि उपलब्ध कराई गई है। इनमें से 1100 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और इनसे 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होगी।