ग्वालियर। शहर कांग्रेस कमेटी ने आज एक बार फिर से महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। कांग्रेसियों ने पेट्रोल ,डीजल ,घरेलू गैस, बिजली, खाद्यान्न एवं अन्य चीजों पर वेहताशा बढ़ रही महंगाई को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया है। फूलबाग चौराहे पर किए गए इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला व पुरुष कार्यकर्ता ने महंगाई पर बीजेपी सरकार के विरोध में ढोलक मजीरा बजा कर व गीत गाकर बीजेपी सरकार को जगाने की कोशिश की है।
शहर के फूलबाग चौराहे पर कांग्रेसी धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान वे महंगाई के मुद्दे पर केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार को भेजने की कवायद में जुटे हुए हैं। धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुचि राय ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ,प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे व वरिष्ठ कांग्रेसी राघवेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
इस दौरान कांग्रेसीयो का कहना है कि देश प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है और जब भी कांग्रेस जनता की आवाज उठाती है तो वह बीजेपी और महंगाई का बोझ जनता पर डाल देती है। बीजेपी सरकार की जनता के प्रति संवेदना खत्म हो चुकी है। लेकिन कांग्रेस अंतिम सांस तक जनता की लड़ाई लड़ेगी और बीजेपी सरकार को हटाकर ही दम लेगी। विशाल धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी महिला पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा ढोलक मजीरा बजाकर गीत गाए ताकि बीजेपी सरकार को सद्बुद्धि मिल सके और देश से महंगाई कम हो सके।