भोपाल। मध्य प्रदेश में कोयले का भंडार खत्म होने की कगार पर है। इससे राज्य गहरे बिजली संकट की ओर बढ़ रहा है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आज हर वर्ग परेशान है और सरकार चुनाव में लगी है। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने किया है।
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में कोयले का भारी संकट बना हुआ है, जिससे बिजली का उत्पादन लगातार घट रहा है। बिजली संयंत्रों की कई इकाइयां बंद हो चुकी हैं। प्रदेश गहरे बिजली संकट की और बढ़ रहा है। किसान खाद को लेकर परेशान हो रहे है। व्यापारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता व राहत में अभी तक वृद्धि नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि इसकी मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। स्वास्थ्य सेवाएं के हाल बेहाल हैं। डेूंग और अन्य बीमारियों से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं और सारे अस्पताल भरे हुए हैं पर सरकार का ध्यान सिर्फ चुनाव में लगा हुआ है। उन्होंने शिवराज सरकार से मांग की है कि परेशान जनता को राहत देने के लिए कदम उठाए जाएं।
स्वास्थ्य सेवाएँ बदहाल बनी हुई है। डेंगू- वाइरल इंफ़ेक्शन से प्रदेश के सारे अस्पताल भरे हुए है।
वही इन सब से बेख़बर आपकी पूरी सरकार चुनावों में लगी हुई है।
ज़रा चुनावों से निकलकर , झूठी घोषणाओं को छोड़ ,जनहित के इन मुद्दों पर भी ध्यान दे दीजिये।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 7, 2021
शिवराज जी एमपी अजब है , एमपी ग़ज़ब है।
आपकी सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है। पेट्रोल-डीज़ल- रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है।
प्रदेश में कोयले का भारी संकट बना हुआ है , जिससे बिजली का उत्पादन निरंतर घट रहा है। कई बिजली संयंत्रो की कई इकाइयाँ बंद हो चुकी है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 7, 2021