भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 3 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को होशंगाबाद आएंगे। राज्यपाल सुबह 10 बजे सर्किट हाउस होशंगाबाद पहुंचेंगे। पचमढ़ी राजभवन में राज्यपाल रूकेंगे। स्थानीय प्रशासन के साथ पचमढ़ी के विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी और ग्राम पगारा का भ्रमण करेंगे।
राज्यपाल पटेल 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सर्किट हाउस होशंगाबाद पहुंचेंगे। सर्किट हाउस से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे राजभवन पचमढ़ी पहुंचेंगे। राजभवन पचमढ़ी में स्थानीय प्रशासन के साथ पचमढ़ी के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 9 अक्टूबर दोपहर 4 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी का भ्रमण करेंगे। 10 अक्टूबर को सुबह 8 बजे पचमढ़ी के ग्राम पगारा का भ्रमण करेंगे। जिसके बाद 10:45 बजे सर्किट हाउस होशंगाबाद और 11.15 बजे राजभवन भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल दूसरी बार होशंगाबाद जिले के दौरे पर आ रहे है। दो माह पहले भी होशंगाबाद और बैतूल जिले के दौरे पर आए थे। तब बैतूल के सोलर विलेज बाजा और होशंगाबाद के पिपरिया कलां गांव का भ्रमण किया था। भ्रमण के साथ राज्यपाल पटेल ने गांव की ताराबाई कास्दे के प्रधानमंत्री आवास योजना से बने मकान में मक्के की रोटी, करेले की सब्जी और दाल-चावल का भोजन किया। दूसरी बार फिर शुक्रवार को राज्यपाल जिले के भ्रमण पर आ रहे। जिसे लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस दोनों तैयारी में जुटा रहा। पीटीएस में गार्ड ऑफ ऑनर की रिहर्सल की गई।