भोपाल। मध्य प्रदेश में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। उपचुनाव से पहले बीजेपी ने पूरे प्रदेश में हार्ड हिंदुत्व की झलक दिखाने की तैयारी कर ली है। पार्टी ने नवरात्रि से लेकर दशहरे तक अपने कार्यक्रम तय कर लिए हैं। बीजेपी 15 अक्टूबर को दशहरे पर विजय संकल्प ध्वज लगाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के सभी नेता किसी एक जगह पर पहुंचकर विजय संकल्प भगवा ध्वज फहराएंगे।
पार्टी इन त्योहारों के दिनों में कन्या पूजन और सीनियर नेताओं का सम्मान करेगी। दरकिनार हुए सीनियर नेताओं की पूछ-परख करने का भी कार्यक्रम तैयार किया गया है। पार्टी ने 21 अक्टूबर को जन संघ के स्थापना दिवस पर मंडल स्तर पर संगोष्ठी आयोजित करने और जनसंघ के समय से पार्टी का काम कर रहे सीनियर नेताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाया है। साथ ही पार्टी दशहरे के बाद से पूरे प्रदेश में भाजपा को मजबूत करेगी।
इन कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई। उसमें इन कार्यक्रमों को हरी झंडी दे दी गई है। नवरात्रि से लेकर पूरे अक्टूबर तक धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के जरिए पार्टी की छवि को चमकाया जाएगा। बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी ने कई कार्यक्रम करे का फैसला किया है।