गुना । गुना आए मध्यप्रदेश के ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर प्रदेश में बिजली संकट पर पूछे गए सवाल पर राजस्थान में बिजली संकट के बारे में बताने लग गए। उन्होंने बिजली संकट के सवाल पर कहा कि कई देशों में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट आ रहा है। चीन में भी कोयले की कमी है। कोयले की कमी के कारण ही राजस्थान और अन्य प्रदेशों में बिजली कटौती हो रही है।
प्रभारी मंत्री तोमर एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गुना पहुंचे थे। यहां मीडिया से चर्चा के दौरान जब उनसे प्रदेश में बिजली संकट के बारे में पूछा गया तो वे राजस्थान के बिजली संकट के बारे में बताने लगे। मंत्री ने कहा कि आठ लाख मीट्रिक टन कोयला खरीदने के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। जल्द ही कोयले की आपूर्ति हो जाएगी। शनिवार को एक खेप कोयले की आई है। 35 हजार मीट्रिक टन कोयला आ गया है। दूसरी खेप भी जल्द ही आने वाली है। कोयले का संकट है, लेकिन सीएम शिवराज और वे खुद अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय संकट है।
बिजली कटौती की पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को न दिए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बिजली कटौती कहां हो रही है। अन्य कोई कारण से, एक्सीडेंटल या तार टूटने से, ट्रांसफार्मर खराब होने से अगर बिजली जा रही है तो वह अलग बात है। ट्रिपिंग की समस्या जरूर है। जब उनसे कहा गया कि एक दिन में 20-25 बार बिजली कटौती की जा रही है तो उनका कहना था कि अगर ऐसा है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।