सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर कहीं यह बड़ी बात

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट में ऑक्सीजन आपूर्ति हो या दवाओं और इंजेक्शन की व्यवस्था, जन-सहयोग से हमने कठिनतम परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। आपदा प्रबंधन समितियों की सक्रियता और जन-भागीदारी फार्मूले के आधार पर प्रदेश कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कर पाया है। हमें अभी भी निरंतर सावधानी बरतनी होगी। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कोई भी व्यक्ति टीके से वंचित न रहे। जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है, वे समय रहते दूसरा टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही कोरोना अनुकूल व्यवहार का लगातार पालन भी आवश्यक है।

 

 

सीएम रायसेन जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल में जन-सहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का अपने आवास से वर्चुअल लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी के समय उन्होंने ऑक्सीजन रेल चलाकर और खाली ऑक्सीजन टैंकरों का वायु सेना के विमानों से परिवहन कराते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदेश में अनवरत जारी रखी। कोरोना के संकट में कई परिवारों ने अपने मुखिया को खोया है। राज्य सरकार ने ऐसे परिवारों की सहायता की हर संभव कोशिश की है। शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। अनाथ हुए बधाों को भी आवश्यक आर्थिक सहायता ।

 

सीएम ने कहा कि कोरोना से अर्थ-व्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। कारखानों और व्यापार की स्थिति खराब थी। केवल कृषि से संबंधित गतिविधियां ही जारी थीं। इसके बावजूद राज्य सरकार ने जन-कल्याण और विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी है। राज्य में संबल योजना पुन: आरंभ की गई है। मेधावी विद्यार्थियों की फीस जमा कराना हो या बेटियों की शादी या फिर जल जीवन मिशन में घर-घर नल से जल उपलब्ध कराना सहित विकास और जन-कल्याण की सभी गतिविधियां अनवरत जारी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!