जबलपुर। सीएम शिवराज ने इस सेंटर की तैयारी के लिए स्मार्ट सिटी की पूरी टीम को बधाई दी है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ये किड्स फ्रेंडली सेंटर मनमोहन नगर में बनाया है। इस सेंटर में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैसे बच्चों के खेलने के लिए कई प्रकार के झूले, माताओं के लिए आंचल कक्ष, डाइपर वैंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड मशीन, वेटिंग एरिया में बच्चों तथा अभिवावकों के लिए सिटिंग स्पेस।
इस चाइल्ड फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर में डॉक्टर टेबल और चेयर्स की व्यवस्था है।वैक्सीनेशन के लिए उत्तम फर्नीचर, पीने का पानी उपलब्ध है। कैंपस रंग-बिरंगा और आकर्षक लगे, इसके लिए दीवारों पर मजेदार पेंटिंग्स की गई हैं। इस वजह से यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जबलपुर के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि किड्स वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर शहर ने देश के सामने एक नजीर पेश की है। इसे काफी आकर्षक बनाया गया है। बहरहाल, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जब बच्चों को लगाने वाली वैक्सीन मार्केट में आएगी, तो उसे कितनी तेजी से लगाया जाएगा।
Recent Comments