नई दिल्ली। दशहरे पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके 7 नई रक्षा कंपनियां देश को सौंपी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज ही पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती भी है।
कलाम साहब ने जिस तरह अपने जीवन को शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए समर्पित किया, वो हम सबके लिए प्रेरणा देने वाला है। रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं, वो समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को और मजबूती देंगी। आज विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए, राष्ट को अजेय बनाने के लिए, जो लोग दिन रात खपा रहे हैं, उनके सामर्थ्य में और अधिक आधुनिकता लाने के लिए, एक नई दिश की ओर चलने का अवसर वो भी विजयादशमी के पावन पर्व पर ये अपने आप में ही शुभ संकेत लेकर आता है
देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। जिन सात कंपनियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को समर्पित करेंगे उनके नाम म्यूनिशेन इंडिया लिमिटेड, आर्मर्ड वेहिकल्स निगम लिमिटेड, एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, यंत्रा इंडिया लिमिटेड, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड हैं। इन विभागों में काम करने वाले सभी कर्मचारी जोकि ग्रुप ए, बी और सी में थे वो सभी इन अलग-अलग कंपनियों में ट्रांसफर किया जाएगा।