नई दिल्ली। आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज 15 अक्टूबर को होगा। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रिकॉर्ड नौ बार फाइनल में पहुंची चेन्नई ने 3 बार इस चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। जबकि कोलकाता तीसरी बार खिताब जीतने के मकसद से उतरेगा। केकेआर की टीम सात साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है। इससे पहले गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है। केकेआर ने अपना पहला खिताब साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को ही हराकर जीता था।
इस सीजन की बात करें तो चेन्नई ने दोनों बार केकेआर को मात दी है। भारत में हुए पहले चरण में चेन्नई ने केकेआर को 18 रन से हराया था जबकि यूएई लेग में दो विकेट से शिकस्त दी थी। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 चालू होगा टॉस शाम 7 बजे होगा।आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।