17 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

क्या 15 दिन में इन फोनों पर बंद हो सकता है WhatsApp जानिए

Must read

नई दिल्ली। अगर आपके पास भी पुराना स्मार्टफोन है। दरअसल पुराने लाखों स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप जल्द ही हमेशा के लिए काम करना बंद कर देगा। पर ये सच है। दरअसल, नवंबर की डेडलाइन से पास आ रही है। जिसमें आईफोन और एंड्रॉइड डिवाइसेस में हमेशा के लिए वाट्सऐप चैट को लॉक कर दिया जाएगा। अब इससे बचने के लिए या तो आपकेा अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। या फिर आपके पास दूसरा विकल्प यह होगा कि आपको अपना फोन ही चेंज करके अब नया फोन लेना होगा।

अगर आप अपना फोन अपडेट भी करते हैं तो हो सकता है इस बात की आशंका भी हो कि अब आपका फोन अपडेट होने के लिए भी इतना पुराना हो कि इस विकल्प का भी आप उपयोग न कर पाएं। फिर सीधे तौर पर आपके पास दूसरे फोन की खरीदी के अलावा दूसरा विकल्प नहीं बचेगा। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से अधिक अलग-अलग स्मार्टफोन मॉडल प्रभावित होने की उम्मीद है।

 

अगर आपके पास भी पुराना मोबाइल है तो इसके लिए आपके पास केवल 16 दिन शेष बचे हैं। जी हां अपडेट की डेडलाइन 1 नवंबर है। जिसके बाद वॉट्सऐप कुछ फोन्स में काम करना बंद कर देगा। ऐसे में एंड्रॉइड यूजर्स को ध्यान देना होगा कि आपको Android 4.1 या लेटेस्ट वर्जन पर चलाना होगा। इसके लिए आपको iPhone को iOS 10 या उसके बाद वाले वर्जन का उपयोग करना होगा।

 

टेक कंपनियां नियमित रूप से पुराने उपकरणों का समर्थन करना बंद कर देती हैं। पुराने एंड्रॉइड फोन के साथ गूगल ने जीमेल, यूट्यूब और गूगल मैप्स के लिए ऐसा ही किया। दरअसल पुराने मॉड्ल्स पर नए ऐप्स काम करना बंद कर देते हैं जिसकी वजह से ऐसा नहीं हो पाता है। खास तौर पर जब केवल कुछ ही यूजर्स सॉफ़्टवेयर के इन पुराने वर्जन का उपयोग करते हैं। बहुत जरूरी है कि आप तुरंत अपना फोन अपडेट कर लें।

 

 

ऐप्पल के मामले में कहा जा रहा है कि iPhone 4 या उससे पुराने वर्जन वॉट्सऐप तक पहुंच खो देंगे।

 

अगर आपने अपने iPhone 6S, iPhone 6S Plus या iPhone SE (2016) को कभी भी अपडेट नहीं किया है, तो आप अपडेट होने तक एक्सेस खो देंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें iOS 9 पर लॉन्च किया है। हालांकि, आप तीनों मॉडलों को लेटेस्ट वर्जन iOS 15 में अपडेट कर सकते हैं और वॉट्सऐप तक पहुंच बना सकते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!