नई दिल्ली। राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कुछ छात्रों का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है। इसमें ये रामलीला खेल रहे हैं। इसमें इन छात्रों ने भागवान राम और माता सीता के बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल किया है। वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया। मामले के तूल पकड़ता देख एम्स छात्र संगठन ने माफी मांगी है।
दशहरा पर एम्स में यह कार्यक्रम हुआ था। इसमें भगवान राम और माता सीमा के लिए अभद्र टिप्पणी की गईं। समूचे संवाद में रामलीला का मजाक बनाया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। छात्रों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वो इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद स्टूडेंट एसोसिएशन ने ट्विटर पर ही माफीनामा पब्लिश किया। फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
एम्स स्टूडेंट एसोसिएशन ने छात्रों के इस व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि इसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उसने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि भविष्य में ऐसी गतिविधि दोबारा नहीं होगी।
Recent Comments